ब्यूरो,
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने ॐ के उच्चारण का समर्थन किया है तथा इसे धर्म से जोड़कर देखने को गलत बताया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ॐ के उच्चारण को लेकर चल रहे विवाद के बीच सलमा अंसारी का यह बयान सामने आया है।
सलमा अंसारी ने कहा कि ॐ के उच्चारण से ऑक्सीजन मिलती है। उन्होंने कहा कि योग से फिटनेस मिलती है और वे स्वयं योग करती हैं। उन्होंने कहा, “योग आपके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। यदि मैंने योग नहीं किया होता तो मेरी हड्डी टूट गई होती। इसकी वजह से मुझे बीमारी से उबरने में मदद मिली।”
योग का विरोध कर रहे लोगों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप पढ़े-लिखे हैं तो आपको हर वो काम करना चाहिए, जिससे फायदा मिलता हो। मीडिया से बातचीत में उन्होंने सूर्य नमस्कार पर कहा कि यह एक योग क्रिया है। सलमा बोलीं कि पुराने जमाने में हर छोटी बड़ी बात पर इतनी हाय-तौबा नहीं होती थी। अब चीजों को तोड़ मरोड़कर ज्यादा पेश किया जाता है।
सलमा अंसारी अलनूर चैरिटेबिल सोसायटी, अलीगढ़ की ओर से संचालित मदरसा अलनूर स्कूल के बच्चों को सम्मानित करने अलीगढ़ गई थीं जहाँ उन्होंने योग के समर्थन में अपना यह स्पष्ट एवं स्वतंत्र मत व्यक्त किया।