ब्यूरो
ईरान के साथ निवेश व ऊर्जा संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर तेहरान पहुंच गए। सम्भावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसलों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी गत 15 साल में ईरान की यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
ईरान के मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश के वित्त व आर्थिक मामलों के मंत्री अली तायेबनिया ने मोदी का स्वागत किया। कुछ समय बाद मोदी भाई गंगा सिंह सभा गुरद्वारे पहुंचे। जहां वे भारतीय मूल के लोगों से भी मिले।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मोदी की मुलाक़ात कल सुबह होनी है। इससे पहले मोदी का रस्मी स्वागत किया जाएगा। रूहानी प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में भोज भी आयोजित करेंगे।
यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी इस खाड़ी देश की यात्रा का मकसद उसके साथ संपर्क, व्यापार, निवेश तथा उर्जा भागीदारी को मजबूत करना है। यात्रा से पहले ट्विटर पर संदेशों के जरिये स्पष्ट किया कि कनेक्टिविटी बढ़ाना, व्यापार, निवेश, ऊर्जा भागीदारी, संस्कृति तथा लोगों का लोगों के साथ संपर्क हमारी प्राथमिकता है।