अमित द्विवेदी
आज असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। असम ने 61 और पश्चिम बंगाल में 31 सीटों के लिए मतदान कराया जा रहा है। असम में यह दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। पहले चरण की अपेक्षा इस बार पोलिंग बूथ पर ज़्यादा मतदाताओं की भीड़ नज़र आ रही है।
आज सुबह से ही दोनों राज्यों में मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। असम में कुल 61 विधानसभा सीटों के लिए लगभग 1 करोड़ 4 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे।
इस चरण के चुनाव में असम गण परिषद के पूर्व प्रमुख प्रफुल्ल महंत, एआईयूडीएफ के प्रमुख और डुबरी से सांसद बदरूद्दीन अजमल और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हेमंत विस्वसरमा शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में आज दूसरे चरण के लिए 31 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह से ही शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष सूर्यकांत मिश्रा इस चरण के उम्मीदवारों में सबसे प्रमुख नाम हैं। अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों का कुछ असर होता है या नहीं। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि मतदाताओं की भारी भीड़ का लाभ बीजेपी को हो सकता है।