• व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों की चाँदी।
• ग्राहकों को मिलेगी पेन्शन, लोन भी देगी कम्पनी।
• सेवा विस्तार की प्रक्रिया हुई तेज़।
मुम्बई ब्यूरो | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों की क़िस्मत चमकने वाली है। इंस्टंट मैसेजिंग सर्विस देने वाला व्हाट्सऐप भारत में अपनी सेवाओं के विस्तार की तैयारियों में लग गया है। पीटीआई की एक ख़बर के मुताबिक़, व्हाट्सऐप बीमा, माइक्रो फ़ाइनैन्स (छोटे ऋण) और पेन्शन जैसी सेवाओं की शुरुआत की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक़, इस काम को लेकर पाइलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया जा सकता है।
फाइनेंशियल प्रोडक्ट तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए भारत में बैंकों व वित्तीय संस्थानों जैसे भागीदारों के साथ काम करेगी। कंपनी के नैशनल हेड (इण्डिया) अभिजीत बोस ने बुधवार को यह बात कही। बोस ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में कहा कि कंपनी फाइनेंशियल प्रोडक्ट वितरण से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए संभावित समाधानों का परीक्षण करने के लिए विभिन्न नई पहलों का भी समर्थन करेगी।
फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी बैंकिंग भागीदारों के साथ उनकी डिजिटल उपस्थिति को बेहतर बनाने तथा देश के विभिन्न खंडों व भौगोलिक क्षेत्रों में वित्तीय पहुंच की गति तेज करने के लिए एक साल से अधिक समय से काम कर रही है।
व्हाट्स ऐप के नैशनल हेड बोस ने कहा, आने वाले वर्षों में बैंकिंग सेवाओं को सरल बनाने और उनके विस्तार के लिए हम अधिकाधिक बैंकों के साथ मिलकर काम करेंगे। हम आरबीआई द्वारा रेखांकित बुनियादी वित्तीय सेवाओं जैसे अन्य उत्पादों के लिए अपने प्रयोगों का विस्तार करना चाहते हैं। इसकी शुरुआत माइक्रो पेंशन और इंश्योरेंस से करना चाहते हैं।