सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
इंसटैंट मैसेजिंग एप्प WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर लेकर आती रहती है, ऐसे में यूज़र्स द्वारा इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में इसके बारे मे पहले जानकारी मिली थी कि इसमें जल्दी ही डिजिटल पेमेंट की सुविधा दी जाने वाली है, डिजिटल पेमेंट के लिए व्हाट्सएप्प में जल्दी ही नया फीचर दिया जाने वाला है। WhatsApp के इसी हफ्ते रिलीज़ हुए एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्ज़न में इस बहु-प्रतीक्षित फ़ीचर को देखा गया है।
WABetaInfo ब्लॉग के मुताबिक, Whatsapp एंड्रॉयड 2.17.285 बीटा में पेमेंट फ़ीचर के लिए एक अलग पेज है जो अभी छिपा हुआ है, इस ब्लॉग ने इस फ़ीचर की एक तस्वीर भी साझा की है। जिससे पता चल रहा है कि Whatsapp के द्वारा यूपीआई का इस्तेमाल कर पैसों को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर किया जा सकेगा।
व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए-नए फीचर लेकर आती रहती है, जिसमे यूज़र्स की सुविधा के अनुसार नए फीचर्स पेश किये जाते है। व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल मैसेज करने के अलावा वॉइस कालिंग और विडियो कालिंग में भी किया जाता है। ऐसे में अब पेमेंट के लिए भी इसमें नया फीचर आने वाला है, जिससे यूजर्स को अब और भी अच्छी सुविधा मिलेगी।