एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान दो आतंकी ढेर हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में ये दोनों आतंकी मारे गए।
एक पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक इन आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यह लोग स्थानीय थे। इन्हें सोपोर के बाहरी इलाके शंकर गुंड में मारा गया। अधिकारी ने बताया कि इनके क्षेत्र में होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र के घेराव करके आतंकियों पर गोलीबारी की की तैयारी की कि तभी आतंकवादियों ने जिसके बाद मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
बताया जा रहा है मुठभेड़ में मरे दोनो आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े बताए जा रहे हैं। इस हमले मे मौके पर 2 एके-47 और 1 इंसास राइफल भी बरामद हुई है। बता दें कि 26 अगस्त को कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में भी सुरक्षा अभियान के दौरान जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन विदेशी आतंकवादी मारे गए थे।