सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई है, इस बैठक में शिक्षामित्रों के मानदेय के प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के आसार हैं। शिक्षामित्रों के प्रदर्शन को देखते हुए ये कैबिनेट मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है।
शिक्षामित्रों का दल सीएम से मुलाकात भी कर चुका है, आज की कैबिनेट मीटिंग में मानदेय के प्रस्तावों में संशोधन के आसार हैं।
अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए प्रस्तावित कानून यूपीकोका पर अध्यादेश या विधेयक के मसौदे को मंजूरी मिलने के भी आसार हैं।गाजियाबाद मेट्रो और कानपुर मेट्रो से संबंधित प्रस्तावों को भी मंजूरी मिलने के आसार हैं।
नई औद्योगिक नीति के दिशानिर्देशों पर भी अंतिम मुहर लग सकती है, बैठक लोकभवन में शाम 5 बजे शुरू होगी। इसमें कैबिनेट मंत्रियों के अलावा सीएम योगी भी शिरकत करेंगे।
लखनऊ सैनिक स्कूल का नाम बदलकर कैप्टन मनोज पांडेय के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित हुआ, गाजियाबाद मेट्रो के दूसरे चरण के लिए संशोधित डीपीआर का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया है, राज्य के विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों की भर्ती और प्रमोशन पैटर्न में बदलाव का प्रस्ताव भी पारित हुआ।
नगर विकास विभाग की 13वीं वित्त आयोग की शिफारिशों पर मिले धन को खर्च करने की दो आडिट रिपोर्टों को मंजूरी का प्रस्ताव भी पारित होगी।