एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
the-ban-on-the-order-to-raise-muslim-women
वाराणसी में 22 सितम्बर को DLW में पीएम मोदी के साथ ‘संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं को शामिल के लिए वाराणसी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा 16 सितम्बर को सभी मदरसों को तुगलकी फ़रमान जारी किया गया था।
लेकिन मदरसा टीचर एसोसिएशन द्वारा विरोध और मामले को तूल पकड़ता देखकर इस फ़रमान पर रविवार अवकाश के दिन शाम तक नया आदेश जारी कर इस फरमान पर रोक लगा दी गई है।
यूपी की योगी सरकार के अफसरों ने 16 सितम्बर को सभी मदरसों को तुग़लकी फ़रमान जारी किया था, कि हर मदरसे को पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए 25-25 मुस्लिम महिलाओं को भेजना होगा।
दरअसल 22 सितम्बर को वाराणसी के DLW में पीएम मोदी के साथ ‘संवाद’ कार्यक्रम आयोजन किया गया है। जिसमें में शामिल होने के लिए सभी मदरसों को मुस्लिम महिलाओं को भेजने का आदेश दिया गया है, ये फ़रमान वाराणसी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा सभी मदरसों के प्रिंसिपल, मैनेजर को भेजा गया है।
अफसरों ने करीब 700 मुस्लिम महिलाओं कार्यक्रम में शामिल करने के लिए ये आदेश दिया है, हालांकि इस नये तुग़लकी फ़रमान का मदरसों में कड़ा विरोध किया जा रहा है। ये विरोध मदरसा टीचर एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।