वर्ल्ड डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वीडन के राजा गुस्ताफ और रानी सिल्विया ने सोमवार को मुलाकात की है। स्वीडन के शाही दंपती की हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात हुई है।
जानकारी के मुताबिक, स्वीडन के राजा गुस्ताफ और रानी सिल्विया सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे। हैदराबाद हाउस में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 5 दिसंबर को ये हरिद्वार जाएंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के न्यौते पर स्वीडन के ये शाही दंपती पांच दिवसीय भारत यात्रा पर है। स्टॉकहोम से ये एयर इंडिया के विमान के जरिए भारत आए हैं। इसकी जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट के जरिए दी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्वीडन के शाही दंपती मुलाकात करेंगे। इनके बीच द्विपक्षीय और पारस्परिक हितों के बहुपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
वहीं पांच दिसंबर को स्वीडन के शाही दंपती हरिद्वार में होंगे। यहां के लिए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने न्यौता दिया है। यहां स्वीडन के राजा-रानी नवनिर्मित 14 एमएलडी के सीवर शोधन संयंत्र का लोकार्पण करेंगे।