हम बातचीत के लिए तैयार हैं, बशर्ते पाकिस्तान आतंकवाद छोड़कर बातचीत के लिए तैयार हो – सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान के साथ बातचीत संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने दुनिया के देशों से भारत के संबंध बेहतर बनाए गये हैं।

उन्होंने कहा कि बीते 4 सालों में वैश्विव मंच पर भारत की विश्वसनीयता इतनी बढ़ी है कि जब भारत बोलता है तो पूरी दुनिया सुनती है। 4 साल मोदी सरकार’ कार्यक्रम के तहत अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के 192 सदस्य हैं इनमें से एक भारत भी है। अब तक भारत 186 देशों से संपर्क स्थापित कर चुका है, इन देशों की मंत्रीस्तीय की यात्राएं हुई हैं। यहां मंत्री स्तर की यात्रा हो चुकी है, बाकि 6 देशों से भी जल्द ही संपर्क स्थापित किया जाएगा।

90 हजार से ज्यादा भारतीय लोगों को विदेशों से सुरक्षित निकालकर भारत लाया गया है, हम सैकड़ों लोगों को जेलों से छुड़ा कर लाए हैं। कुछ की फांसी की सजा को खत्म कराया है तो कई की सजा को कम कराया गया है।

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री वीके सिंह मौके पर जाकर रेस्क्यू करके भारतीयों को मुसीबतों से निकालने का काम करते हैं। ऐसा भारत में पहली बार ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया गया है।

पाकिस्तान के साथ बातचीत के सवाल पर सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद के साथ बातचीत नहीं, भारत का यह शुरू से ही स्टेंड रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं है। हम बातचीत के लिए तैयार हैं, बशर्ते पाकिस्तान आतंकवाद छोड़कर बातचीत के लिए तैयार हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.