गोरक्षा के नाम पर कानून तोड़ना ठीक नहीं – मोहन भागवत

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

आरएसएस ने आज नागपुर में दशहरा के पावन अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया, विजयादशमी का दिन आरएसएस का स्थापना दिवस भी है। इस अवसर पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत सहित संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

नागपुर मुख्यालय में स्थापना दिवस का कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होता है और शस्त्र पूजन भी किया जाता है, बीजेपी के वरिष्ठ नेतालाल कृष्ण अडवाणी भी इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। विजयादशमी कार्यक्रम में एल के आडवाणी, नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।

मोहन भागवत ने कार्यक्रम में कहा कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा नहीं होनी चाहिए, गोरक्षा के नाम पर कानून तोड़ना ठीक नहीं। गाय के नाम पर हिंसा को धर्म से ना जोड़ें, आतंकियों से सख्ती से निपटने को लेकर भी मोहन भागवन ने सरकार की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि 70 साल में पहली बार दुनिया का ध्यान भारत पर गया, गुलामी में रहने के कारण हम अपना महत्व भूल गए हैं, संकटों से आगे बढ़कर चलना ही जिंदगी है।

आगे कहा कि एक ही मॉडल हर जगह नही चलता, हर देश का अपना अलग अलग मॉडल होता है, सरकार को लघु उद्योग और सेना की सुविधाओं पर भी ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.