एंटरटेनमेंट डेस्क,
हाल ही में अपने विवादित बयानों के कारण बॉलीवुड के लोगों के भी विरोध का शिकार हुए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता नसीरूद्दीन शाह का मानना है कि सोशल मीडिया पर कलाकारों को अपना विचार खुद तक सीमित रखना चाहिए, क्योंकि कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता है।
अपनी ‘आत्मकथा ‘एंड देन वन डे’ के मराठी संस्करण के विमोचन के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान शाह ने कहा, “मेरा मानना है कि कलाकारों को लोगों से अपने काम के जरिये जुड़ना चाहिए, क्योंकि इससे ज्यादा प्रभावी कुछ नहीं है। मुझे लगता है कि लोग किसी अभिनेता के विचारों को गंभीरता से नहीं लेते।”
उन्होंने कहा, “हर कोई बातें सुनेगा और मजाक भी बनाएगा लेकिन विचारों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। इसलिए उन्हें अपने विचार अपने पास रखने चाहिए।”
67 वर्षीय शाह ने कहा कि उन्हें मराठी में किताब के विमोचन की जरूरत इसलिए महसूस हुई क्योंकि उनका मानना है कि महाराष्ट्र के लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं।