शिखा पाण्डेय,
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री ने आज आईसीसी क्रिकेट कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। शास्त्री मीडिया प्रतिनिधि के रूप में पिछले छह साल से इस समिति के सदस्य थे। वैसे तो उन्होंने अपने इस्तीफे के कारण के बारे में कुछ नहीं बताया है, पर ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई द्वारा उन्हें नजरअंदाज कर अनिल कुंबले को टीम इंडिया का चीफ कोच नियुक्त किए जाने की वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।
दरअसल शास्त्री पिछले काफी समय से यह पद छोड़ने के बारे में सोच रहे थे और उन्होंने आइसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर को अपनी इच्छा से पहले ही अवगत करा दिया था। शास्त्री ने शशांक मनोहर को बता दिया था कि उन्होंने इस कमेटी में काफी समय बिता लिया है, इसलिए अब किसी और को उनकी जगह लिया जाना चाहिए। हालाँकि आइसीसी और बीसीसीआई के अधिकांश अधिकारी इस समय इडिनबर्ग में आइसीसी की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में व्यस्त हैं, इसलिए वास्तविक कारण सामने नहीं आया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों टीम के कोच के लिए हुए इंटरव्यू को लेकर शास्त्री ने सौरभ गांगुली पर निशाना साधा था, जिसके बाद सौरव और शास्त्री के बीच ज़ुबानी जंग शुरू हो गई थी। गांगुली ने भी उन्हें इस पद के लिए गंभीर ना रहने का आरोप लगाते हुए मीडिया में बयान दिया था कि जिस वक्त कोच के पद के लिए इंटरव्यू हो रहा था उस वक्त शास्त्री बैंकॉक में छुट्टियां मना रहे थे। दोनों के बीच की जुबानी जंग मीडिया के सुर्खियाें में रही और कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी शास्त्री की आलोचना की थी।