दिल्ली-एनसीआर में चिकनगुनिया-डेंगू और मलेरिया का प्रकोप तेज से फैल रहा है। दिल्ली में पहली बार चिकनगुनिया के अब तक 1000 से ज्यादा मामले प्रकाश में आए हैं। सोमवार को दिल्ली में चार लोगों की चिकनगुनिया से मौत हो गई। इसके अलावा कम से कम दस लोग डेंगू और मलेरिया से अपनी जान गवां चुके हैं।
बौखलाई पब्लिक ने जब सत्येंद्र जैन पर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतरा, तब मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उनका बचाव करते हुए कहा कि इस बारे में एलजी या पीएम से बात करें। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के पास पेन खरीदने तक का अधिकार नहीं है। दिल्ली से जुड़े सभी अधिकार अब पीएम और एलजी के पास हैं। एलजी बाहर गए हुए हैं। दिल्ली के बारे में उन्हीं लोगों से सवाल कीजिए।”
केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जब दिल्ली आज बीमार है, अरविंद केजरीवाल और उनके सभी मंत्री पंजाब और गोवा में चुनाव में प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा,”केजरीवाल फिजूल खर्जी से बचते हैं लेकिन करोड़ों अपने प्रचार में लगा देते हैं। वे दिल्ली में 10 रुपये का कलम नहीं खरीद सकते लेकिन 1 करोड़ का समोसा खा सकते हैं।”
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार, केजरीवाल पंजाब-बेंगलुरु, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया फिनलैंड और हेल्थ मिनिस्टर गोवा में हैं जिसको लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। एलजी नजीब जंग इस वक्त अमेरिका में हैं। आप मंत्री कपिल मिश्रा दिल्ली में ही हैं, लेकिन उन्होंने दिल्ली एमसीडी पर इन हालातों का ठीकरा फोड़ते हुए पूछा कि बीजेपी के मेयर कहां गायब हैं? मिश्रा ने यह भी कहा कि मच्छरों का भगाने का काम नगर निगम का है।
गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक 1057 और डेंगू के 1158 मामलों की पुष्टि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से की गई है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में भी 900 से ज्यादा चिकनगुनिया के मामले सामने आए हैं। सफदरगंज में 532 और लोकनायक हॉस्पिटल में 281 मरीजों को भर्ती किया गया है।