राष्ट्रीय नीति आयोग ने आज प्रोग्रेसिव इंडिया रिपोर्ट जारी की है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इस रिपोर्ट को रिलीज किया है। नीति आयोग की तरफ से जारी की गई इस रिपोर्ट में देश के राज्यों को स्वास्थ्य श्रेणी के अनुसार अंक दिए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, केरल, पंजाब और तमिलनाडु ओवरऑल परफोर्मेंस में शीर्ष पर हैं। अमिताभ कांत ने यह भी कहा कि दोनों राज्य तेजी से आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारा पहला काम राज्य की चुनौतियों को देखना है। फिर राज्य के साथ वर्कशॉप करते और उसके बाद उसकी रैकिंग तय करते हैं। लेकिन हमारे लिए राज्य की पुरानी रैकिंग भी मायने रखती है।
इससे पहले हाल ही में सरकार की तरफ से अमिताभ कांत का सेवा विस्तार किया गया था। इसके बाद अमिताभ अब 30 जून 2019 तक अपनी सेवा देंगे। सरकार की ओर से मिले आदेश के बाद उनका सेवाकाल बढ़ाया गया है। केंद्र सरकार की ओर से साफ किया गया कि अमिताभ कांत का सेवा विस्तार कर दिया गया है और अब वह 30 जून 2019 तक अपनी सेवा जारी रखेंगे।