एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आज अपने अंतिम दिन की म्यांमार यात्रा के बाद वापस भारत लौट आये हैं. इसके पहले पीएम मोदी ने चीन में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया था. ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, चीन, साउथ अफ्रीका देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने शिरकत की थी.
ब्रिक्स में इस बार भारत की ओर से आतंकवाद पर आवाज बुलंद की गई. साथ ही अर्थव्यवस्था, संस्कृति आदि पर भी व्यापक चर्चाएँ की गईं. अपनी म्यांमार यात्रा के अंतिम दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ढाई हजार वर्ष प्राचीन श्वेदागों पैगोडा का अवलोकन किया.
साथ ही प्रधानमंत्री ने म्यांमार के कलिबरी मंदिर में पूजा भी की. प्रधानमंत्री अंतिम मुग़ल बादशाह बहादुर शाह जफ़र के उस स्थान पर भी गये जहाँ उन्हें रखा गया था. बहादुर शाह जफ़र १८५७ की प्रथम स्वतंत्रता क्रान्ति के अभिन्न अंग थे.
प्रधानमन्त्री मोदी ने ट्वीट कर अपनी म्यांमार यात्रा को बेहद सकारात्मक माना है:
I thank the people and Government of Myanmar for their exceptional hospitality during my visit to the beautiful nation of Myanmar.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2017