एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आज चीन समेत म्यांमार के लिए पांच दिनों की यात्रा पर रवाना हो गये. प्रधानमंत्री चीन में आयोजित होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
New energy to BRICS and Act East diplomacy. PM @narendramodi departs for a five day visit to China and Myanmar. pic.twitter.com/n6SaoQtSvA
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 3, 2017
प्रधानमन्त्री इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के साथ वैश्विक आर्थिक स्थिति, वैश्विक आर्थिक प्रशासन, सुरक्षा, विकास के अलावा अतंरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे साथ ही इन देशों से वो भारत के संबंधों को गति प्रदान करेंगे.
At the BRICS Summit, looking forward to building upon the results & outcomes of the Goa Summit last year.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2017
प्रधानमंत्री ने कल ही बताया था कि वो ब्रिक्स देशों के साथ रचनात्मक सम्बन्ध स्थापित करने के लिए उत्सुक हैं. वो इन देशों के साथ रचनात्मक चर्चा करेंगे व सकारात्मक परिणामों की पहल करेंगे. उन्होंने अपने एक वक्तव्य में कहा था कि, “मैं गोवा शिखर सम्मेलन के नतीजों के आधार पर आगे बढ़ने को उत्सुक हूं. मैं रचनात्मक चर्चा और सकारात्मक नतीजे के प्रति भी उत्सुक हूं जो चीन की अध्यक्षता में मजबूत ब्रिक्स भागीदारी के एजेंडा का समर्थन करेगा.”
I will visit Myanmar for a bilateral visit from 5th to 7th September with an aim to further boost cooperation. https://t.co/p2AasHxox4
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2017
प्रधानमन्त्री मोदी 3 से 5 सितम्बर तक चीन के दौरे पर होंगे इसके बाद 5 सितम्बर को वो म्यांमार में होंगे जहांपर 7 सितम्बर को उनकी यात्रा समाप्त होगी. बता दें कि चीन के फुजियान प्रांत में 9वाँ ब्रिक्स सम्मेलन आयोजित होना है.