एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर अध्यापकों का जमावड़ा लग रहा है| सरकार के खिलाफ अध्यापकों ने मोर्चा खोल दिया है| एक बार फिर अध्यापकों ने बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है। शिक्षा विभाग में संविलयन की मांग को लेकर और वेतन कटौती से नाराज अध्यापक संघर्ष समिति के बैनर तले गांधी जयंती पर भोपाल में उपवास रखकर धरना देंगे। इसी साल नौ महीने में इस कैडर का यह पांचवां आंदोलन है। अपनी मांगों को लेकर अध्यापक रविवार को भोजपुर शिव मंदिर से पैदल मार्च करते हुए राजधानी पहुंचे। सोमवार को ये पुरानी विधानसभा के सामने उपवास पर बैठेंगे। मिंटो हॉल में गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर धरना प्रदर्शन करेंगे|
मध्यप्रदेश अध्यापक संयुक्त संघर्ष समिति के आव्हान पर प्रदेशभर के अध्यापक 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर भोपाल में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन शुरू करेंगे। पूरे प्रदेश में 2 लाख 80 हजार अध्यापक हैं। इसे लेकर अध्यापक संघर्ष समिति की बैठक हुई। बैठक में भोपाल, सीहोर, रायसेन, गुना, राजगढ़, विदिशा, होशंगाबाद, ग्वालियर, इंदौर, रीवा, सतना समेत कई जिलों से आए अध्यापक शामिल हुए। प्रदेश भर से आने वाले सभी अध्यापक आज यादगारे शाहजहांनी पार्क पहुंचेंगे। वहां से जत्थे की शक्ल में पुरानी विधानसभा के लिए रवाना होंगे। वहां महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उपवास पर बैठेंगे। अध्यापक विभाग और सरकार के रवैये से खुश नहीं हैं। मौजूदा तबादला नीति से भी सिर्फ पांच फीसदी अध्यापकों को ही लाभ मिल सका है।