कश्मीरी यात्री ने भारतीय सेना के लिए कहे अपशब्द, खाने पड़े थप्पड़ व घूसे

ब्यूरो

नई दिल्ली-रांची ‘गरीबरथ एक्सप्रेस’ में दो यात्रियों के बीच जम्मू-कश्मीर में अशांति पर एक गर्मागर्म बहस चल रही थी मगर ये बहस बहुत आगे तक बढ़ गई।

32 वर्षीय एम एस बेग नामक एक कश्मीरी यात्री गरीबरथ एक्सप्रेस के जी -14 कोच में नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए यात्रा कर रहा था। उसी कोच में  झारखंड का एक अन्य यात्री भी यात्रा कर रहा था।

इस बहस के दौरान कश्मीरी यात्री बेग ने कहा, “पाकिस्तानी बलों द्वारा भारतीय सशस्त्र बल कुत्तों की तरह कश्मीर से भगा दिए जायेंगे।” भारत के जवानों के विषय में बेग की इस निकृष्ट टिप्पणी से खफा होकर गुस्से में आकर झारखंड के यात्री ने उसको गालियां देनी शुरू कर दीं और उसपर वार कर दिया। उसने कश्मीरी युवक को भारतीय सेना को गाली देने से नाराज होकर थप्पड़ भी जड़ दिया। कोच में सवार अन्य यात्री भी इसमें शामिल हो गए।

जगमोहन सिंह नाम के एक यात्री ने बताया कि जब उन दोनों यात्रियों के  बीच गर्मागर्म बहस चल रही थी तो उस वक्त वह अगले कोच में था। जगमोहन ने कहा,” मैंने सुना कैसे कश्मीरी यात्री ने कहा कि पाकिस्तानी बलों द्वारा भारतीय सशस्त्र बल कुत्तों की तरह कश्मीर से भगा दिए जायेंगे।”

उस यात्री ने ये भी कहा कि अगर कश्मीर पानी उपलब्ध कराना बंद कर दे तो पूरा उत्तर भारत जबर्दस्त मुसीबत में पड़ जाएगा। ये बातें सुनते ही वहां शांति छा गई और मामला देखते देखते बहुत ज़्यादा गंभीर हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.