अमित द्विवेदी । Navpravah.com
Mumbai
जयपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते होते बचा। जानकारी के मुताबिक़ इंडिगो का एक विमान एयरोब्रिज से टकरा गया। इससे इसका एक विंग डैमेज हो गया है। हालाँकि सभी यात्री सुरक्षित उतार लिए गए हैं।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6ई-942 सुबह करीब 10 बजे दिल्ली से जयपुर आई। इसी दौरान पायलट उसे एयरोब्रिज पर लेकर आए, लेकिन विमान की गति से वह यहां सेट नहीं हो पाया और उसका विंग एयरोब्रिज से टकरा गया।
यात्रियों ने बताया कि ऐरोब्रिज से टकराने से एकदम झटका लगा, लेकिन शुक्र है कि किसी को चोट नहीं आई। हालाँकि इंडिगो की फ्लाइट का विंग डैमेज हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, यात्रियों को विमान से सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है, और विमान को खड़ा कर दिया गया है। अब जयपुर से करीब 11:20 बजे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इंतजार करना होगा। फ़िलहाल उन्हें बोर्डिंग नहीं दी गई है। विमान के विंग के सही होने के बाद ही उड़ान को मंजूरी दी जाएगी।