एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मुंबई | रविवार को देश के प्रथम विदेश भवन का उद्घाटन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा मुंबई में किया गया है. बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स स्थित विदेश भवन के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज. इस विदेश भवन में चार कार्यालयों को एक ही भवन में स्थित किया गया है.
कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री स्वराज ने ये बताया कि देश के हर राज्य की राजधानी में एक विदेश भवन स्थापित किये जाने की योजना सरकार की है. साथ ही महाराष्ट्र के सभी विदेश मंत्रालय से सम्बंधित कार्यालय मुंबई स्थित इस विदेश भवन में स्थापित किये गये हैं.
इन चार कार्यालयों में पासपोर्ट ऑफिस, प्रवासी संरक्षण कार्यालय, ICCR का रीजनल डायरेक्टर ऑफिस, और विदेश मंत्रालय का ब्रांच सेक्रेटेरिएट शामिल हैं. ये सभी कार्यालय इसी विदेश भवन के अंदर ही कार्य करेंगे.
देश के इस पहले विदेश भवन के निर्माण और उद्घाटन किये जाने से महाराष्ट्र सरकार और विदेश मंत्रालय के बीच सुचारू रूप से कामकाज हो सकेगा. इसकी जानकारी मंत्रालय की वेबसाईट द्वारा प्रदान की गई.