एंटरटेनमेंट डेस्क,
पटकथा लेखक सलीम खान ने मुम्बई स्थित हाजी अली दरगाह में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले बंबई उच्च न्यायालय के फैसले की सराहना की है। सलीम खान का कहना है कि यह फैसला उन चीजों का समर्थन करता है जो हदीस और कुरान में कही गई हैं।
सलीम ने ट्वीट किया, “हाजी अली पर उच्च न्यायालय का फैसला उन्हीं बातों का समर्थन करता है जो हदीस और कुरान में कही गई हैं। एक अच्छा मुस्लिम होने के लिए आपक एक अच्छा इंसान होना आवश्यक है।”
उल्लेखनीय है कि मुम्बई उच्च न्यायलय द्वारा शुक्रवार को दिए गए एक ऐतिहासिक फैसले में उच्च न्यायालय ने इस दरगाह में महिलाओं के प्रवेश पर रोक हटाते हुए कहा था कि इस ट्रस्ट के पास पूजा के एक सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं को जाने से रोकने का कोई अधिकार नहीं है।