Gauri Lankesh Murder Case: पहचान छिपाकर रह रहे साजिशकर्ता को SIT ने किया गिरफ्तार !

नई दिल्ली. पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में बेंगलुरु SIT को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अपनी पहचान छिपाकर धनबाद में रह रहा आरोपित ऋषिकेश देवरिकर उर्फ राजेश को SIT ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है आरोपी पिछले कई महीनों से पेट्रोल पंप नौकरी कर रहा था। वहीं पेट्रोल पंप के मालिक के घर पर ही किराए पर रहता था।

जानकारी के मुताबिक, धनबाद से गिरफ्तार आरोपी का नाम पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में अनुसंधान के दौरान आया था। गौरी लंकेश की हत्या में कुल 18 लोगों के नाम अभी तक सामने आए हैं। इनमें अमोल काले की भूमिका प्रमुख थी तो वहीं ऋषिकेश भी हत्या की साजिश में शामिल रहा है। बेंगलुरु पुलिस शुक्रवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लेकर जाएगी।

बताया गया है कि कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम (COCA Act) के तहत भी कुछ लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। बेंगलुरु पुलिस ने ऋषिकेश की गिरफ्तारी मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली। कमरे से सनातन धर्म की कुछ पुस्तकों समेत कई सामान जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने बताया ऋषिकेश को पुलिस पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के अलावा भी चार मामले में तलाश रही थी। उसके खिलाफ सामाजिक संस्था से जुड़े चार लोगों की हत्या का मामला दर्ज है। हत्या में शामिल एक दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पिछले डेढ़ साल से इसकी खोज हो रही थी। इस बीच वह कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए झारखंड चला आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.