सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
देश भर में दिवाली मनाई धूमधाम से मनाई गई, वहीं दिल्ली NCR में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 1 नवम्बर तक पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी थी, लेकिन दिल्ली में जमकर आतिशबाजी देखने को मिली।
पॉश इलाकों में देर रात आतिशबाजी होती रही और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पूरी दिल्ली में धज्जियाँ उड़ती दिखी। लगातार आतिशबाजी के बाद दिल्ली में धुंध छा गया। वहीं प्रदूषण के स्तर में भी भारी वृद्धि देखने को मिली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिवाली के बाद इसपर विचार किया जाएगा कि प्रदूषण के स्तर में कोई सुधार हुआ है या नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण के कारण ये फैसला सुनाया था कि दिल्ली में पटाखों की बिक्री 30 अक्टूबर तक नहीं होगी।
दिवाली के बाद पटाखों के कारण धुंवे की परत आसमान में तैर रही होती है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के खराब होने कारण स्वास्थ्य को नुकसान होता है, लोग यदि ऐसी हवा में लंबे समय तक रहें,तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगायी थी, लेकिन 1 नवम्बर के बाद पटाखों की फिर शुरू हो जायेगी।