चीन में कोरोना वायरस का ऐसा कहर, मास्क लगाकर घूम रहे कुत्ते-बिल्ली

वर्ल्ड डेस्क. चीन में वायरस का खतरा इतना बढ़ गया है कि लोग तो उससे बच ही रहे है लेकिन लोगो के साथ साथ उनके पालतू जानवर को बचने के लिए मास्क का प्रयोग कर रहे है. जबकि अभी ये खबर सामने आई थी की चीन में मास्क की कमी आगई थी. मास्क की पूर्ति करने के लिए चीन ने भारत से मास्क की मांग की थी. लेकिन अब ये देखने में आया की यह लोग कुत्ते बिल्लियों को मास्क पहनाये है.

कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में 65 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. चीन में मरने वालों का आंकड़ा 1500 के पार पहुंच चुका है. दुनिया के कई देशों में भी लोगों के मारे जाने की खबर है. लोगों में कोरोना वायरस को लेकर डर इस कदर है कि वो अब अपने पालतू जानवरों तक को मास्क पहनाकर घूमा रहे हैं.

कोरोना वायरस जानवरों के जरिये भी फैल रहा है इसलिए उन्हें सुरक्षित रखने के लिए लोग चीन में अपने पालतू जानवरों को भी मास्क पहना रहे हैं. मास्क पहने कुत्ते और बिल्लियों के फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. लोग कहीं भी टहलने जा रहे हैं तो वो अपने जानवरों को भी मास्क पहना रहे हैं. कुछ दिनों पहले चीन में कोरोना वायरस के डर से लोग इतना घबरा गए थे कि वो पालतू जानवरों को मारकर गलियों में फेंक दे रहे थे. हालांकि, इस बारे में लोगों को जागरुक किए जाने के बाद जानवरों को मारना बंद कर दिया.

चीन में एक हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कुल संक्रमित लोगों में से 59,539 लोग सिर्फ चीन में हैं. यहां कई शहर सूने पड़ चुके हैं. सड़कों से लेकर बाजार तक में लोग नजर नहीं आ रहे हैं. लोगो में बहुत ही खौफ फैला है. चीन में बहुत से शहर शमशान बन गए है. ये वायरस धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.