सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
आज नोटबंदी को दो साल पूरे हो गये हैं, और इस मौके पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था की “तबाही’ वाले इस कदम का असर अब साफ नजर आने लगा है।
सिंह ने एक बयान में ये भी कहा कि, मोदी सरकार को अब ऐसा कोई आर्थिक कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे अर्थव्यवस्था के संदर्भ में अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो।
उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने 2016 में त्रुटिपूर्ण ढंग से और सही तरीके से विचार किये बिना नोटबंदी का कदम उठाया था, आज उसके दो साल पूरे हो गए हैं, भारतीय अर्थव्यवस्था और समाज के साथ की गई इस तबाही का असर अब सभी के सामने है।
सिंह ने कहा, नोटबंदी से हर व्यक्ति प्रभावित हुआ, चाहे वह किसी भी उम्र का हो, किसी धर्म का हो, किसी पेशे का हो, हर किसी पर इसका असर पड़ा है, उन्होंने कहा कि देश के मझोले और छोटे कारोबार अब भी नोटबंदी की मार से उबर नहीं पाए हैं।
उधर, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, दो साल पहले प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की घोषणा की थी और इसे लागू करने के तीन कारण गिनाए थे, पहला इससे काला धन पर रोक लगेगी, दूसरा नकली मुद्रा पर रोक लगेगी और तीसरा आंतकवाद के वित्त पोषण पर रोक लगेगी, लेकिन इसमें से एक भी उद्देश्य पूरा नहीं हुआ है।