विधानसभा सचिवालय, पोरवोरिम की ओर से आयोजित राज्य युवा संसद कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर शामिल हुए। जहाँ उन्होंने लड़कियों के बियर पीने पर कमेंट करते हुए कहा, “मुझे अब डर लगने लगा है, क्योंकि अब तो लड़कियों ने भी बियर पीना शुरू कर दिया है, सहन शक्ति की सीमा टूट रही है।”
उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि जब मैं आईआईटी में था, तो वहां एक कुछ चंद छात्रों का समूह गांजे का नशा करते थे, तो यह कोई आज की परिघटना नहीं है, कुछ छात्रों पर तो अश्लील फिल्म का भी जुनून सवार था।राज्य में नशीले पदार्थों के होने वाले व्यापार के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ लगातार जारी है और ये तब तक जारी रहेगा, जब तक ये पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता। हालांकि मुझे विश्वास नहीं है कि ये पूरी तरह से खत्म हो पाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में मादक पदार्थो के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मादक पदार्थों की यह समस्या शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश कर गई है। पारिकर ने कहा कि कानून के मुताबिक, अगर ड्रग्स की मात्रा कम है, तो दोषी को 8 से 15 दिन या एक महीने में ज़मानत मिल जाती है। हमारे न्यायालय इस मामले में नरम रुख अपनाते हैं, पर कम से कम वे पकड़े तो जाते हैं।
मनोहर पर्रिकर इससे पहले भी बयानों को लेकर चुर्चा में रहे हैं। रक्षा मंत्री के पद पर रहते हुए मनोहर पर्रिकर ने साल 2017 में कहा था कि भारत पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। पर्रिकर के इस बयान से सरकार और रक्षा मंत्रालय ने किनारा कर लिया था।