31 अगस्त तक इस राज्य में लगा लॉकडाउन, थोड़ी ही देर में…

इसके बाद इस संकट से जान गंवाने वालों की संख्या भी 3,659 तक आ चुकी है। दरअसल तमिलनाडु में अब तक 1 लाख 67 हजार लोग रिकवर भी हो चुके हैं और लगभग 58 हजार सक्रिय मामले बताये जा रहे हैं।
आप जानते ही होंगे यहां राजभवन में बड़ी संख्या में कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन सबके चलते यहां की सरकार ने 31 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।
खबर के मुताबिक, तमिलनाडु में अभी तक 2 लाख 28 हजार केस आ चुके हैं और यह चौकाने वाला आंकड़ा है। मिली खबर के अनुसार, तमिलनाडु में Covid-19 के 6,972 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2 लाख 28 हजार से अधिक हो चुकी है। इसी के साथ बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 88 और लोगों की मौत हो चुकी है।
 कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने भी 31 अगस्त तक के लिए देशबन्दी की अवधि बढ़ा दी है। दरअसल, यहां लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है। बताया जा रहा है राज्य में रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा और बाकी दिनों में थोड़ी रियायत दी जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.