अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम,
जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से हो रहे सीजफायर उल्लंघन मामले में भारत सरकार ने सख्ती बरतते हुए आज (रविवार) शाम पाकिस्तानी उच्चायुक्त बासित को विदेश मंत्रालय में तलब किया है।
यह सख़्त कदम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से हो रहे लगातार सीजफायर के उल्लंघन के चलते उठाया गया है। भारतीय सीमा में सीमा पार से हो रही जोरदार फायरिंग और गोले बरसाए जाने की वजह से अब तक सरपंच समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि पुंछ के शाहपुर में पाकिस्तानी फौज रात 12.30 बजे से फायरिंग कर रही हैं। वहीं मेंढर में भी भारी गोलीबारी हो रही है। बालाकोट सेक्टर में फिर से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर फायरिंग हो रही है। प्रशासन ने लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील की।
सेना ने सभी को निर्देश दिया है कि जितना हो सके बाहर निकलने से बचें। साथ ही सरहद के नज़दीकी इलाके के रहने वालों को अनावश्यक घूमने से भी मना किया है।