सौम्या केसरवानी,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अपने
महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर अपने पिता और पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिन से पहले तोहफा देंगे। आगरा एक्सप्रेस-वे मुख्यमंत्री अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह अपनी तय समय सीमा 26 महीने से पहले बनकर तैयार हो चुका है।
बीते 29 अक्टूबर को सीएम अखिलेश ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर खुद गाड़ी चलाकर उसका निरीक्षण किया था।उदघाटन के दौरान वायुसेना के फाइटर जेट्स एयर शो के दौरान करतब दिखायेंगे। यह एयर शो एक्सप्रेस-वे को तय समय सीमा से पहले खत्म करने के उपलक्ष्य में किया गया है। लेकिन बीते 18 नवम्बर को एक्सप्रेस-वे की टेस्टिंग के लिए फाइटर जेट्स को वहां उतारा गया था।
युद्ध के हालातों में वायुसेना के विमान यहाँ से उड़ान भर सकेंगे। एयर शो में 8 फाइटर जेट्स मौजूद रहेंगे। इनमें से 3 सुखोई और 5 मिराज-2000 मौजूद रहेंगे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद दो शहरों के बीच की दूरी तय करने में लगने वाला समय आधा हो जायेगा।
‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे’ में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ यातायात मैनेजमैट प्रणाली का प्रयोग किया गया है। विश्व स्तर पर अग्रिम यातायात प्रबंधन प्रणाली की सुविधा, UPEIDA (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) इससे पहले इस विषय पर मीटिंग कर चुका है।