ब्यूरो
जम्मू कश्मीर से पुलिस ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। जम्मू कश्मीर के बारामुला से अब्दुल रहमान नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं, असल ताज्जुब की बात यह है कि इस आतंकी के पास से पुलिस को इसका आधार कार्ड भी मिला है। फिलहाल पुलिस आधार कार्ड की जांच कर रही है।
अब्दुल रहमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के पुंछ का रहने वाला है। उसके पास से मिले आधार कार्ड पर उसकी तस्वीर है लेकिन उसका नाम नहीं है।
आतंकी शुक्रवार शाम को बारामूला के हाजीबल से गिरफ्तार किया गया था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अब्दुल रहमान संगठन जैश ए मोहम्मद से है। पठानकोट हमले में भी अब्दुल रहमान की भूमिका होने की पूरी संभवना है। इस बात की जांच भली भाँति की जा रही है। साथ ही इस बात की भी जांच हो रही है कि अब्दुल रहमान को फर्जी आधार कार्ड कैसे मिला। आतंकी के पास से बरामद आधार कार्ड का नंबर 647856225315 है।