Bureau@navpravah.com
पंजाब के पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले की जांच के सम्बन्ध में आज भारत और पकिस्तान के बीच औपचारिक बैठक शुरू हो गई है. पाकिस्तान से आई पांच सदस्यीय संयुक्त जांच टीम में से एक आईएसआई का अधिकारी भी है.
पठानकोट में हुए हमले की योजना पकिस्तान में बनी थी, इसकी पुष्टि और विस्तृत जांच के लिए पाकिस्तान से एक संयुक्त जांच टीम हिन्दुस्तान आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन भारतीय एजेंसियों ने इस मामले की जांच की है, वे पाकिस्तान के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे रहे हैं.
पाकिस्तान के इस पांच सदस्यीय जांच टीम का नेतृत्व पंजाब प्रांत (पाकिस्तान) के आतंकवाद रोधी विभाग के प्रमुख मोहम्मद ताहिर राय कर रहे हैं. इसके अलावा लाहौर के उपमहानिदेशक, खुफिया ब्यूरो, मोहम्मद अजीम अरशद, आईएसआई अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तनवीर अहमद, सैन्य खुफिया अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा और गुजरांवाला सीटीडी जांच अधिकारी शाहिद तनवीर शामिल हैं.
जांच के सम्बन्ध में ही संयुक्त जांच टीम मंगलवार को पठानकोट जाएगी. गौरतलब है कि दो जनवरी को इस हमले को पाकिस्तान आधारित जैश ए मोहम्मद आतंकी समूह ने अंजाम दिया था जिसमें सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. इस सम्बन्ध में तमाम सवाल- जवाब भी किए जाएंगे.