ब्यूरो
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 62 सीटों पर मतदान हो रहा है। आज हो रहे चुनाव में कोलकाता की सात विधानसभाएं भी शामिल हैं। तीसरे चरण में 62 सीटों के लिए 34 महिलाओं समेत 418 उम्मीदवार मैदान में हैं।
तीसरे चरण के मतदान में लगभग 1.37 करोड़ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगा। मतदाता कुल 16461 केंद्रों पर मतदान करेंगे। तीसरे चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में टीएमसी सरकार के मंत्री सहित कई अहम लोगों की किस्मत दांव पर लगी है। अब तक चुनावी प्रचार में सभी पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने का कोई कसर नहीं छोड़ा है। चाहे वो प्रधानमंत्री मोदी हों, राहुल गांधी हों या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।
तीसरे चरण के मतदान में मंत्री शशि पांजा और साधना पांडे, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता मोहम्मद सोहराब, माकपा विधायक अनिसुर रहमान और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी नजरूल इस्लाम भी शामिल हैं। चुनाव आयोग ने इस चरण में 3401 क्षेत्रों को संवेदनशील करार दिया गया है।
अब देखना यह होगा कि इस बार बंगाल में ममता बनर्जी का जादू चलता है या नरेंद्र मोदी के भाषणों का असर पड़ता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों लगभग सभी नेताओं ने एक दूसरे की पोल खोलने की कोशिश की। देखना यह होगा कि स्थानीय जनता ममता पर विश्वास करती है या बंगाल में भी बदलाव की स्थिति सामने आ सकती है।