अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम,
26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड, कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद ने सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘फैंटम’ पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान के हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। फ़िल्म में सच दिखाने की वजह से हाफ़िज़ डरा हुआ है।
आतंकी सईद ने आरोप लगाया है कि फिल्म फैंटम में पाकिस्तान के खिलाफ गलत बातें फिल्माई गई हैं। हाफ़िज़ सईद के वकील ए.के. डोगरा ने दलील पेश की है कि फिल्म में पाकिस्तान और जमात-उद-दावा के बारे ने गलत बातें बताने की कोशिश की गईं हैं, जोकि सच से परे हैं।
सैफ अली ख़ान अभिनीत आगामी 28 अगस्त को प्रदर्शित होगी। यह फ़िल्म में 26/11 को मुम्बई में हुए आतंकी हमले पर आधारित है जिसमे हाफ़िज़ सईद के नापाक इरादों को दर्शाया गया है।
इस याचिका पर 10 तारीख को लाहौर हाई कोर्ट सुनवाई करेगा।