AmitDwivedi@Navpravah.com
चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए अमेरिका ने सहायता की पेशकश की है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने वाशिंगटन से बयान जारी कर कहा है कि चेन्नई और भारत वालों की दुख की इस घड़ी में अमेरिका उनके साथ खड़ा है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने की पेशकश की. विदेश विभाग ने स्पष्ट किया कि भारत को जिस तरह की सहायता चाहिए, वह हम प्रदान करने के लिए तैयार है. बाढ़ की वजह से चेन्नई का जन जीवन अस्त-व्यस्त है. बाढ़ प्रभावितों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली समेत अन्य भी नज़र बनाए हुए हैं. हालाँकि बाढ़ की वजह से जनसामान्य भारी समस्याओं का सामना कर रहा है. इस बीच अमेरिका दूतावास ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए दो दिन के लिए वाणिज्यिक दूतावास को बंद रखा जाएगा.
अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत में रहने वाले अमेरिकियों से अपील किया है कि वे बाढ़ प्रभावित इलाकों से दूर रहे, जिससे उन्हें किसी भी तरह की सास्या का सामना नहीं करना पड़े.