मुरथल कांड: एसपी ने कहा, गैंगरेप की नहीं हुई है पुष्टि

Bureau@navpravah.com

सोनीपत के एसपी अभ‍िषेक गर्ग ने मुरथल काण्ड को लेकर हरियाणा पुलिस के डीजीपी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. हालाँकि इस रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि नहीं हो सकी है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक अभ‍िषेक गर्ग ने कहा कि गैंगरेप का मामला अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रत्यक्षदर्शियों से इस सम्बन्ध में बातचीत के बावजूद अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग मुरथल काण्ड गैंगरेप की गुत्थी सुलझाने में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ स्पष्ट होता नहीं दिख रहा है. इस सम्बन्ध में गर्ग ने कहा कि एसआईटी भी इसकी जांच कर रहा है. एसआईटी के रिपोर्ट आने के बाद हम इस मामले पर आगे कार्यवाही करेंगे. खबर यह भी है कि इस मामले की जांच अब महिला आयोग की एक निर्धारित टीम भी करेगी.

केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि महिला आयोग की के टीम उस इलाके की जांच कतरेगी, जहां यह घटना हुई है. निर्धारित टीम के सदस्य इस पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए घटनास्थल का दौरा करेंगे.
इस मामले की जांच के लिए डीआईजी राजश्री ने उस गाँव का दौरा भी किया, जहां उन्होंने कई लोगों से इस सम्बन्ध में बात भी किया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले की गहरी छानबीन की जा रही है. किसी भी हालत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

इस मामले में कुछ चश्मदीदों ने यह कबूला है कि महिलाओं के कपडे फाड़े गए और उनके साथ बदसलूकी की गई लेकिन किसी के साथ बलात्कार हुआ था यह बात किसी ने नहीं स्वीकारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.