अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम,
दिल्ली के एनडीएमसी कवेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा लिखित 3 किताबों का विमाेचन किया।
ज्योतिपुंज, सोशल हार्मनी और साक्षीभाव के नाम से प्रकाशित इन किताबों के अलावा किशोर मकवाना द्वारा पीएम मोदी के जीवन पर लिखी किताब ‘माननीय श्री नरेंद्र मोदी की जीवनगाथा’ का भी विमाेचन किया गया।
कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्त्तमान में नरेंद्र मोदी को दुनिया जानती है,लेकिन पिछले लगभग 40 सालों के उनके सामजिक कार्यों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने बीजेपी को मजबूत आधार दिया है।
पीएम मोदी की लिखी गई दो किताबें ज्योतिपुंज, सोशल हार्मनी अंग्रेजी में जबकि साक्षी भाव हिंदी में हैं।