राजेश सोनी | Navpravah.com
तेलुगु देशम पार्टी ने बैठक के बाद फैसला लिया है कि अभी वह एनडीए के साथ गठबंधन जारी रखेंगे। पार्टी ने साथ में यह भी स्पष्ट किया कि हम आंध्र के लिए विशेष पैकेज की मांग को जारी रखेंगे। यह भाजपा के लिए राहत की बात है, क्योंकि महाराष्ट्र में शिवसेना इसके पहले ही एनडीए का साथ छोड़ चुकी है।
आज हुई बैठक के बाद टीडीपी मंत्री वाय.एस.चौधरी ने बताया कि बैठक में बजट में आंध्र प्रदेश को नजर अंदाज करने के मुद्दों को उठाया गया था। हम आंध्र के लिए विशेष पैकेज की मांग के लिए केंद्र सरकार पर दवाब बनाते रहेंगे और जरुरत पड़ने पर इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।
बता दें कि आज सुबह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री आवास पर 2019 के आम चुनाव को लेकर अहम बैठक बुलाई गई थी। जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि संभवतः TDP केंद्र सरकार से किनारा कर सकती है, लेकिन तेलगु देशम पार्टी ने अभी ऐसा कुछ न करने का फैसला किया। साथ ही यह भी साफ़ कर दिया कि उनकी पार्टी राज्य के लिए विशेष पॅकेज की मांग करती रहेगी।