एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
चारा घोटाले मामले में झारखंड के बिरसा मुंडा जेल में क़ैद राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने जेल से ट्वीट के माध्यम से भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर बजट के बहाने निशाना साधता हुए लिखा है कि जिस गौरवशाली भारतीय रेलवे का अलग बजट होता था, उसे मात्र 10 वाक्यों में आम बजट में निपटा दिया गया।
लालू ने आगे लिखा कि वह दिन दूर नहीं, पूंजीपतियों की यह सरकार एयर इंडिया के बाद भारतीय रेलवे को भी बेच दे। गौरतलब है कि शनिवार को लालू ने भाजपा पर बजट के बहाने निशाना साधता हुए लिखा था कि भाजपाईयों को झूठ बोलने में 100 में 100 अंक मिलने चाहिए। लालू यादव ने कल के अपने ट्वीट में लिखा था कि जैसे हरिद्वार से बंगाल की खाड़ी तक गंगा मैया क्लीन होकर अविरल हो गई हैं, जैसे देश में 100 स्मार्ट सिटी बनकर तैयार हो गई है, जैसे लोगों को 15 लाख रुपए मिल गए, वैसे ही किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी और वैसे ही ग़रीबों को मेडिक्लेम मिलेगा।
गौरतलब है कि चारा घोटाले मामले में लालू यादव के जेल जाने के बाद से ही लालू यादव और उनका परिवार केंद्र की भाजपा और बिहार की जेडीयू-भाजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपना रखा है। आए दिन इन सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर ट्विटर, जनसभा इत्यादि के माध्यम से निशाना साधते रहते हैं।