समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए बोले CM योगी, रामभक्तों पर गोली चलाने वाले हमसे सवाल करते

उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि रामभक्तों पर गोली चलाने वाले हमसे सवाल करते हैं. विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि राज्यपाल के भाषण से सत्र के शुभारंभ की परिपाटी रही है. लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है लेकिन संविधानिक मर्यादा के तहत. सदन में विपक्ष के हंगामे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान की दुहाई देने वाले ही उसे तार-तार करते हैं. सदन में तो कागज के गोले तक फेंके गए. रामभक्तों पर गोली चलाने वाले हमसे सवाल करते हैं.सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने धर्म को दायित्व और कर्तव्यों से जोड़ा है, हर व्यक्ति की इसीलिए समझ से बाहर है. रामभक्तों की बात पर सुप्रीम कोर्ट ने मोहर लगाई. अयोध्या में दबी हुई भावनाओं को मंच मिला, दुनिया मे भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था का परचम लहराया. अपनी सरकार की तारीख करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिंदा भी कानून व्यवस्था में पर नहीं मार सकता, ये 9 नवंबर 2019 को साबित हुआ है. गोली चलाने वाले गलत थे. ये लोग आतंकवाद के मुकदमे वापस लेते हैं. रामभक्त पर गोली चलाने को ठीक मानते हैं.

योगी के इस वजट में अयोध्या को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 85 करोड़ का बजट रखा गया है. वाराणसी में संस्कृति केंद्र बनाने के लिए 10 करोड़ की व्यवस्था की गई है, जबकि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलग से 50 करोड़ रखा गया है. योगी सरकार ने रोजगार जुटाने और छात्रों को ट्रेनिंग के लिए 1200 करोड़ की राशि रखी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.