Sports Desk. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष पद पर Sourav Ganguly का बैठना लगभग तय हो चुका है। 14 अक्टूबर यानी कि आज गांगुली ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। गांगुली ने मुंबई में स्थित BCCI हेड क्वॉर्टर में नामांकन दाखिल किया। उनका निर्विरोध रूप से अध्यक्ष बनना तय है। 23 अक्टूबर को BCCI चुनाव होने हैं। गांगुली ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि उन्हें कभी भी इस पद का लालच नहीं था।
14 अक्टूबर ही नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख भी है। गांगुली के साथ BCCI के पूर्व अध्यक्ष निरंजन शाह, एन श्रीनिवासन और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला भी BCCI हेडक्वॉर्टर पहुंचे थे। गांगुली का BCCI अध्यक्ष बनना तय है और उनकी टीम में BCCI सेक्रेटरी के तौर पर जय शाह होंगे, जबकि कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल होंगे। जय शाह गृह मंत्री अमिश शाह के बेटे हैं, जबकि अरुण BCCI के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई हैं।
नामांकन दाखिल करने से पहले गांगुली ने सोमवार को कहा था कि उनके लिए ये कुछ अच्छा करने का सुनहरा मौका है क्योंकि वो ऐसे समय में बोर्ड की कमान संभालने जा रहे हैं जब उसकी छवि काफी खराब हुई है।
जब गांगुली से पूछा गया कि इस पद पर बैठना भारतीय टीम की कप्तानी से कितना अलग होगा, तो उन्होंने कहा- ‘भारतीय टीम का कप्तान होने से बढ़ कर कुछ नहीं।’ गांगुली ने अध्यक्ष पद की होड़ में बृजेश पटेल को पछाड़ दिया है और अब इस पद के लिए अकेले उम्मीदवार हैं।