एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी कल रात मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनपर जूता फेंक दिया। हालांकि यह जूता उनको लगा नहीं। पुलिस ने बताया कि ओवैसी को यह जूता लगा नहीं और आरोपी की पहचान कर ली गई है। अभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस ने आगे बताया कि कल रात ओवैसी संबोधन के दौरान तीन तलाक के खिलाफ बोल रहे थें और उसी समय यह घटना हुई। ओवैसी ने कहा कि मैं लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार हूं। यह सभी लोग इस बात से नाराज हैं और यह सभी लोग नहीं देख सकते कि तीन तलाक पर सरकार के फैसले को जनता खास तौरपर मुसलमानों ने स्वीकार नहीं किया है।
ओवैसी ने आगे कहा कि ये जूता फेकने वाले लोग यह सब वह लोग हैं, जो महात्मा गांधी, नरेंद्र डाभोलकर और गोविंद पानसारे के हत्यारों की विचारधारा का अनुसरण करते हैं। सांसद ने आगे कहा कि यह लोग हमें सच बोलने से नहीं रोक सकते हैं। जोन 3 के पुलिस आयुक्त वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर ओवैसी पर जूता फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और उसे अब गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है।
गौरतलब है कि ओवैसी तीन तलाक के खिलाफ कानून का पुरजोर विरोध कर रहे थे। उन्होंने इस कानून को शरीयत के खिलाफ बताया है और उनका कहना है कि तीन तलाक कानून के बहाने उनका निशाना शरीयत पर है।