Reliance कंपनी के चेयरमैन ने कहा, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बंनाने में जियो की अहम भूमिका

नई दिल्ली. रिलायंस कम्पनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया की हमारे देश की अर्थव्यवस्था आज जियो की वजह से काफी मजबूत हुई है. इसकी वजह से आज हमारा देश अर्थव्यवस्था में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बंनाने में हमारी जियो ने महत्व पूर्ण भुमका निभाई है. और आज हमारा देश सबसे बड़ी तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है.मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत के पास प्रीमियर डिजिटल सोसायटी बनने का मौका है. चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि भारत दुनिया की तीन सबसे इकोनॉमी में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि देश ‘प्रीमियर डिजिटल सोसायटी’ बनने की राह पर है। ‘फ्यूचर डिकोडेड सीईओ समिट’ में Microsoft के सीईओ सत्या नडेला के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मोबाइल नेटवर्क के प्रसार से इस दिशा में बड़े बदलाव हो रहे हैं। अंबानी ने कहा, ”वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का सपना प्रस्तुत करने के बाद इसकी शुरुआत हुई…38 करोड़ लोगों ने जियो की 4G टेक्नोलॉजी को अपनाया है।” उन्होंने कहा कि जियो आने से पहले देश में डेटा की औसत स्पीड 256 केबीपीएस थी, जो जियो आने के बाद 21 एमबीपीएस तक पहुंच चुकी है।

अंबानी ने कहा, ”मुझे इस बात को लेकर तनिक भी संदेह नहीं है कि हम दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होंगे।” उन्होंने कहा कि अब बहस सिर्फ इस बात को लेकर है कि ऐसा पांच साल में होगा या अगले दस साल में। भारत के पास प्रीमियर डिजिटल सोसायटी बनने का मौका है। उन्होंने कहा कि जियो आम लोगों की क्रांति बन गया है।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नडेला ने कहा कि भारत के शीर्ष उद्योगपतियों को ऐसी तकनीकी क्षमता हासिल करनी चाहिए, जो ज्यादा समावेशी हो। नडेला भारत की तीन दिन की यात्रा पर आए हैं। इस सम्मेलन में माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख ने भारत की शीर्ष आइटी और कंसल्टेंसी कंपनी TCS के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोपीनाथन से भी मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.