पीएम मोदी ने बजट सत्र शुरू होने से पहले साफ़ इशारा किया है कि इस बार का बजट आम जनता की आशा आकांक्षाओं को पूरा करेगा। इस बार का बजट देश की अर्थव्यवस्था को भी रफ़्तार देगा। पीएम के इस इशारे से करदाताओं को एक उम्मीद नजर आ रही है। टैक्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार के बजट में टैक्स छूट का दायरा 3 लाख तक बढ़ा दिया जाएगा।
बता दें कि अगर टैक्स के दायरे में छूट दी जाती है, तो लोगों के पास ज्यादा सीमा होगी और ज्यादा पैसे हाथ में आएंगे। बजट सत्र की शुरूआती सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बजट सत्र काफी महत्वपूर्ण है। विश्व की सभी क्रेडिट एजेंसियां, वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ का भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर काफी अच्छा रुख है। उन्होंने कहा बजट से देश की बढ़ रही इकॉनमी की रफ्तार और तेज हो जाएगी। साथ ही अर्थव्यवस्था में एक नई उर्जा आएगी।
इस बार के बजट से लगातार बढ़ रहे है पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत दी जा सकती है। उम्मीद है कि इस बार के बजट में पेट्रोल-डीजल को लेकर कोई ऐलान हो सकता है। इकोनोमिक सर्वे में कच्चे तेल के बढ़ते दामों को लेकर काफी लम्बे समय तक चर्चा की गई थी।