लखनऊ. हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिंदू सभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या का कनेक्शन आतंकी सगठन ISIS से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, गुजरात ATS द्वारा 25 अक्टूबर 2017 को पकड़े गए उबैद मिर्जा और कासिम ने एक वीडियो का जिक्र किया था। जिसमें वह लखनऊ के कमलेश तिवारी की हत्या करने की बात भी कबूली थी।
वहीं इस खबर के आने के बाद 13 अक्टूबर को कमलेश तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एडीजी जोन लखनऊ और एसएसपी को ट्वीट किया था। जिसमें कमलेश तिवारी ने बड़ी साजिश के बावजूद सुरक्षा बढ़ाने के आवेदन पर कोई निर्णय न लिये जाने पर नाराजगी जताई थी।
आपको बता दें, कमलेश तिवारी को 2015 में विवादित धार्मिक टिप्पणी के बाद एनएसए लगाकर जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद उनके परिवार की सुरक्षा के लिए 2 गनर के साथ 8 पुलिसकर्मी दिए गए थे। वर्ष 2017 में पुलिसकर्मी हटा दिए गए। गनर भी एक कर दिया गया था। कमलेश ने 27 जून को भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए DM आवास के सामने प्रदर्शन किया था। पिछले महीने ही कमलेश तिवारी ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए DM और SSP को आवेदन किया था।