सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज का रास्ता भले साफ हो गया हो, लेकिन उनकी मुसीबतें इस फिल्म के संबंध में खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। करणी सेना की धमकियों और तोड़-फोड़ के बीच, गुजरात के मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ने यह घोषणा कर दी है कि वह गुजरात के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्म रिलीज नहीं करने देगें।
एएनआई के मुताबिक, गुजरात मल्टीप्लेक्स असोसिएशन के डायरेक्टर, राकेश पटेल ने कहा कि हम पूरे गुजरात में यह फिल्म रिलीज नहीं करेंगे, सभी डरे हुए हैं, कोई भी मल्टीप्लेक्स नुकसान या परेशानी नहीं उठाना चाहता है।
सुप्रीम कोर्ट ने भले ही फिल्म की राह आसान कर दी है, लेकिन फिर भी कुछ लोगों द्वारा फिल्म रिलीज होने पर बुरे हालात पैदा करने की धमकियां दी जा रही हैं। गुजरात समेत राजस्थान में भी राजपूत करणी सेना द्वारा फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।
फिल्म को लेकर एक दिन पहले ही हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने एक वीडियो में कहा कि मैं लोगों से इस फिल्म का विरोध करने की विनती करता हूं, जो भी थिएटर यह फिल्म दिखाए, आप उसे तहस नहस कर दें, वहां आग लगा दें, ताकि इतिहास के साथ कभी कोई छेड़छाड़ न करे।