बिजनेस डेस्क। आयकर विभाग E-PAN जारी करने के लिए रियल टाइम पैन-टैन प्रोसेसिंग सेंटर (RTPC) की योजना पर काम कर रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि आधार बेस्ड केवाईसी के जरिए 10 मिनट से भी कम समय में E-PAN जारी कर दिया जाए। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को लोक सभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
ठाकुर ने बताया कि आयकर विभाग इंटीग्रेटेड डेटा वेयरहाउसिंग और बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म के प्रोजेक्ट इनसाइट पर भी काम कर रहा है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) को निर्देश दिए गए हैं कि 2018-19 के लिए टैक्स असेसमेंट की प्रक्रिया ई-प्रोसिडिंग के जरिए ऑनलाइन की जाए।
सरकार रिटर्न फाइल करने के लिए इंटीग्रेटेड ई-फाइलिंग और सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (CPC) 2।0 प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दे चुकी है। इससे करदाताओं को पहले से भरे हुए आईटीआर मिलेंगे। इससे रिटर्न में दी जाने वाली जानकारी की सत्यता बढ़ेग। साथ ही प्रोसेसिंग और रिफंड की प्रक्रिया में भी कम समय लगेगा।