देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनी 43 मोबाइल ऐप बैन

नवप्रवाह न्यूज नेटवर्क
केंद्र सरकार ने मंगलवार को 43 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया. केंद्र ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 69A के तहत ये बैन लगाया है. केंद्र ने बताया कि ये ऐप ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिनसे देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा के लिए खतरा हैं. बैन की गईं 43 ऐप्स में से 14 डेटिंग, 8 गेमिंग ऐप्स, 6 बिजनेस और फाइनेंस और एक इंटरटेनमेंट ऐप शामिल हैं.
– टिकटॉक के बाद पॉप्यूलर स्नैक वीडियो भी शामिल
चीनी ऐप टिकटॉक को बैन कर चुकी केंद्र सरकार ने अब पॉप्यूलर चैट ऐप स्नैक वीडियो को बैन किया है. ये सिंगापुर बेस्ड चाइनीज सॉफ्टवेयर कंपनी है. इसके 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. टिकटॉक बैन होने के बाद यूजर्स के लिए ये सबसे बड़ा ऑप्शन बनी और महज 2 महीनों के अंदर करीब 5 करोड़ यूजर्स बढ़ गए. सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में हैं.
– चौथी बार विदेशी ऐप्स पर एक्शन
29 जून को 59 चीनी ऐप्स बैन कर दिए थे. ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया था. गलवान झड़प के बाद ये फैसला लिया गया. 27 जुलाई को 47 ऐप बैन किए गए थे. सरकार ने यह कदम तब उठाया था, जब लद्दाख में तनाव बढ़ रहा था और चीनी सैनिकों ने दो बार घुसपैठ की कोशिश की थी. 2 सितंबर को सरकार ने पबजी समेत 118 ऐप्स को बैन किया था. पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. 24 नवंबर को 43 मोबाइल ऐप्स बैन किए गए. फैसला इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर की गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है.
– बैन की गई 43 ऐप्स
1. अली सप्लायर्स, 2. अली बाबा वर्कबेंच, 3. अली एक्सप्रेस- स्मार्टर शॉपिंग, बेटर लिविंग, 4. अलीपे कैशियर, 5. लालामोव इंडिया- डिलीवरी ऐप, 6. ड्राइव विद लालामोव इंडिया, 7. स्नैक वीडियो, 8. कैमकार्ड- बिजनेस कार्ड रीडर, 9. कैम कार्ड- BCR (वेस्टर्न), 10. सोल- फॉलो द सोल टु फाइंड यू, 11. चाइनीज सोशल- फ्री ऑनलाइन डेटिंग वीडियो ऐप एंड चैट, 12. डेट इन एशिया- डेटिंग एंड चैट फॉर एशियन सिंगल्स, 13. वी डेट- डेटिंग ऐप, 14. फ्री डेटिंग ऐप- सिंगल, स्टार्ट योर डेट, 15. एडोर ऐप, 16. ट्रूली चाइनीज- डेटिंग ऐप, 17. ट्रूली एशियन- डेटिंग ऐप, 18. चाइना लव- डेटिंग ऐप फॉर चाइनीज सिंगल्स, 19. डेट माई एज- चैट, मीट, डेट, 20. एशियन डेट, 21. फ्लर्ट विश, 22. गाइज ओनली, 23. ट्यूबिट, 24. वी वर्क चाइना, 25. फर्स्ट लव लाइव – सुपर हॉट लाइव ब्यूटीज लाइव ऑनलाइन, 26. रेला – लेस्बियन सोशल नेटवर्क, 27. कैशियर वॉलेट, 28. मैंगो टीवी, 29. एमजी टीवी – ह्यूमन टीवी ऑफिशियल टीवी ऐप, 30. वी टीवी – टीवी वर्जन, 31. वी टीवी – सी ड्रामा के ड्रामा एंड मोर, 32. वी टीवी लाइट, 33. लकी लाइव- लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप, 34. टाओवाओ लाइव, 35. डिंग टॉक, 36. आइडेंटिटी वी, 37 . आइसोलैंड 2 : ऐशेज ऑफ टाइम, 38. बॉक्सस्टार (अर्ली एक्सेस), 39. हीरोज इवोल्वड, 40. हैप्पी फिश, 41. जेलिपॉप मैच : डेकोरेट यूअर ड्रीम आइसलैंड, 42. मंचकिन मैच : मैजिक होम बिल्डिंग, 43. कॉनक्विस्ता.
– अब तक 267 ऐप्स बैन
गलवान झड़प 15 जून को हुई थी. चीन को कड़ा संदेश देने और उस पर दबाव बनाने के लिए सरकार ने पहली बार चीनी ऐप्स बैन किए. इसके बाद 148 दिन के भीतर 267 ऐप्स पर बैन लगाया जा चुका है और इनमें ज्यादातर ऐप चाइनीज हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.