नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल लगातार बना हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि वो राज्य की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने में लगे हैं और अब वो राज्य के विधायकों को तोड़ने में लग गए हैं. ‘BJP नेता भूपेंद्र बसपा विधायकों को दिल्ली लेकर आए’विधायकों को लालच देकर खरीदा जा रहा.दिग्विजय ने अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस, बसपा, समाजवादी पार्टी के विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. बसपा की विधायक श्रीमती राम बाई को क्या बीजेपी के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह जी कल चार्टर फ्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे?’.
एक दिन पहले ही दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश में विधायकों को लालच देकर खरीदा जा रहा है. उन्होंने कहा था कि अब तक 10 विधायकों के पास ये ऑफर आए हैं, जिसकी जानकारी वे हमें देते हैं. दिग्विजय ने शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी अभी विपक्ष में है. शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा, जिन्होंने 15 साल तक राज्य को लूटा वे अब विपक्ष में बैठने के लिए तैयार नहीं हैं और खुलेआम कांग्रेस पार्टी के विधायकों को 25-35 करोड़ का लालच दे रहे हैं.
दिग्विजय सिंह के इन आरोपों पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा था कि उनका राज्यसभा कार्यकाल खत्म हो रहा है और उन्हें फिर से राज्यसभा में जाना है, इसलिए सुर्खियों में बने रहने के लिए वो ऐसे बयान दे रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इससे पहले भी दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाए थे कि मैंने ढाबों में जाकर कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की और उन्हें रुपयों की पेशकश की थी जबकि दिग्विजय इसका कोई सबूत अबतक नहीं दे पाए हैं.