विदेश मंत्री S. Jaishankar ने की नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात

वर्ल्ड डेस्क। विदेश मंत्री डॉ। S. Jaishankar नेपाल के दौरे पर हैं। जयशंकर आज से नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की पांचवी बैठक में हिस्सा लेने वहां पहुंचे हैं। नेपाल दौरे पर आज विदेश मंत्री S। Jaishankar ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की है।

विदेश मंत्री S. Jaishankar आज नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली के साथ भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 5वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। संयुक्त आयोग की इस बैठक में भारत-नेपाल संबंधों के संपूर्ण सरगम ​​पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक का केंद्रबिंदु आर्थिक साझेदारी, व्यापार और पारगमन, कनेक्टिविटी, बिजली, जल संसाधनों और जलप्रलय होगा।

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से बयान में कहा गया, ‘संयुक्त बैठक में द्विपक्षीय संबंधों की समग्र स्थिति जैसे कनेक्टिविटी और आर्थिक साझेदारी, व्यापार और पारगमन, बिजली और जल संसाधन क्षेत्रों, संस्कृति, शिक्षा और आपसी हित सहित अन्य मामलों की समीक्षा की जाएगी।

इस यात्रा के दौरान जयशंकर नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री के। पी। ओली से भी मुलाकात करेंगे। बयान में कहा गया है कि ग्यावाली भारत के विदेश मंत्री के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.